डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशनधारकों का बनाया जाएगा डिजीटल जीवन प्रमाणपत्र

समाचार
डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशनधारकों का बनाया जाएगा डिजीटल जीवन प्रमाणपत्र

अम्बिकापुर 06 दिसम्बर 2024/ वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशनधारकों का डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र (डीएलसी) इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में डाकघरों में बनाया जा रहा है। इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक/डाकघरों द्वारा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का शुल्क मात्र 70 रूपये है। डाक विभाग द्वारा सरगुजा जिले के सभी गांव, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर पेंशनधारकों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। इस हेतु इच्छुक पेंशनधारी अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में सम्पर्क कर डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 8881110123 पर संपर्क किया जा सकता है।
 

Social Media :-
Facebook – 
https://www.facebook.com/SurgujaDist?mibextid=ZbWKwL
Twitter – 
https://x.com/SurgujaDist?t=k9XsOn05Krxiy532pooiEA&s=09
Instagram-
https://www.instagram.com/surguja_dist/profilecard/?igsh=MWo3eXVvZ2ViNW4yMQ==

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts