सरगुजा जिले के कुन्नी क्षेत्र का मामला सामने आया हैं, जहां लंबे समय से पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बाद, पत्नी व 7 वर्षीय बच्ची के साथ, पति के शासकीय स्कूल के सामने पेड़ पर फांसी के फंदे से शव लटकी हुई मिली

सरगुजा जिले की खून्नी क्षेत्र का बड़ा मामला खुलकर सामने आया

सरगुजा जिले के कुन्नी क्षेत्र का मामला सामने आया हैं, जहां लंबे समय से पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद के बाद, पत्नी व 7 वर्षीय बच्ची के साथ, पति के शासकीय स्कूल के सामने पेड़ पर फांसी के फंदे से शव लटकी हुई मिली, मां और बेटी का शव फंदे पर झूलता देखने के बाद, क्षेत्र में सनसनी फैल गई है, सूचना के बाद तत्काल मौके पर पहुंची कुन्नी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, दरअसल पूरा मामला जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कुन्नि चौकी का है, जहां आज तड़के सुबह हाई स्कूल के पीछे पेड़ पर एक महिला और बच्ची का शव फंदे पर झूलता पाया गया, मृतिका की शिनाख्त मिना गुप्ता के रूप में की गई, जो अपने 7 वर्षीय बच्ची के साथ पति संजय गुप्ता के स्कूल के सामने फांसी के फंदे पर शव लटका हुआ मिला, इधर घटना की सुचना मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, पुलिस ने बताया की मृतिका मिना के पति संजय हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्त है, दोनों के बिच पारिवारिक विवाद पर कुटुंब न्यायलय में केश चल रहा है, बीते दिन मृतिका अपनी बेटी को लेकर पति के स्कूल पहुंची और घर बनवाने की बात कही, जिसके बाद पति के स्कूल से जाने के बाद सुबह दिनांक 06/12/2024 को शिक्षक की पत्नी और बेटी का शव पेड़ पर फंदे के सारे झूलता पाया गया, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है,
मृतका के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि पति हमेशा प्रताड़ित कर रहा था। परंतु मृतिका पति शिक्षक संजय गुप्ता स्वयं को निर्दोष बता रहे हैं, जहां जांच के बाद ही खुलासा किया जा सकेगा, क्या निष्पक्ष जांच होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा

news portal development company in india
marketmystique
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts