बलरामपुर : ईमारती लकड़ी की तस्करी के मामले में रामानुजगंज व चौकी बिजयनगर पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही

ईमारती लकड़ी की तस्करी के मामले में रामानुजगंज व चौकी बिजयनगर पुलिस की सयुंक्त कार्यवाही

लक्ज़री इनोवा वाहन में इमारती लकड़ी की तस्करी करने वाले एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

12 नग चिरान ईमारती लकड़ी सहित एक इनोवा कार किया गया बरामद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज वैभव बैंकर (भापुसे) के के कुशल मार्गदर्शन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व अनुविभागीय अधिकारी रामानुजगंज याक़ूब मेनन के दिशा निर्देश में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु क्राइम मीटिंग में बिशेष दिशा निर्देश दिए गऐ हैं।

उक्त निर्देशो के पालन में थाना रामानुजगंज के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही थी दिनांक 09/12/2024 क़ो जरिये मुखबिर से चौकी बिजयनगर क़ो सुचना मिली की एक सफ़ेद रंग की इनोवा वाहन ईमारती लकड़ी की तस्करी हो रही जो रमानुजगंज तरफ से निकल सकती हैँ सुचना पर थाना रामानुजगंज व चौकी बिजयनगर की सयुक्त पुलिस बल द्वारा संभावित विभिन्न स्थानों में चलित बेरीकेट के माध्यम से नाकेबंदी लगाई गई व मुखबिर के बताये हुलिया अनुरूप वाहन दिखाई देने पर वाहन को रुकवाकर गवाहो के समक्ष वैधानिक प्रकिया का पालन कर विधिसम्मत कार्यवाही करते हुवे आरोपी क़ो हिरासत में लेकर नाम पता पूछने पर अपना नाम ओमप्रकाश गुप्ता पिता ददन गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 05 रामानुजगंज बताया व उसके अधिपत्य के वाहन क्रमांक cg 12 rs 5216 की तलासी लेने पर वाहन के अंदर 12 नग चिरान इमारती लकड़ी बरामद किया गया जिसे जप्त कर वैधानिक प्रकियाओ का पालन करते हुवे कार्यवाही की गई है।

उक्त कार्यवाही में थाना रामानुजगंज व चौकी बिजयनगर से थाना प्रभारी रामानुजगंज रमाकांत तिवारी व चौकी प्रभारी बिजयनगर अश्विनी सिंह प्रधान आरक्षक अजेश पाल, बसंत कुमार, उमाशंकर पाल आरक्षक उदय यादव, महेन्द्र सिंह व समस्त स्टाप का बिशेष योगदान था।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts