अंबिकापुर :सरगुजा सांसद की पहल पर सूरजपुर में खुलेगा केन्द्रीय विद्यालय पीएम मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र प्रेषित कर सांसद ने किया आभार

रिपोर्ट :काजल यादव सरगुजा संभाग ब्यूरो चीफ

अम्बिकापुर 10 दिसम्बर 2024/ सूरजपुर जिले में केंन्द्रीय विद्यालय खोलने की स्वीकृति प्राप्त होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को पत्र प्रेषित कर सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महाराज ने उनका आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया। उन्होंने पत्र में कहा है कि पीएम श्री मोदी के नेतृत्व में लिए जा रहे निर्णयों से क्षेत्र की जनता कृतज्ञ है, अभिभूत है। क्षेत्र में केंन्द्रीय विद्यालय खुलने से न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध होगी, बल्कि आदिवासी बच्चों को भविष्य उज्जवल बनाने के लिए भी अच्छे अवसर प्राप्त होगें। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा मंत्री भारत सरकार श्री धर्मेंद्र प्रधान को भी धन्यवाद देते हुए पत्र प्रेषित किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि यह निर्णय न केवल इस क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को उन्नत करेगा बल्कि यहां के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए नए अवसर भी प्रदान करेगा। इस महत्वपूर्ण निर्णय से क्षेत्र के लोगों में प्रसन्नता है। यह विद्यालय क्षेत्र के होनहार गरीब बच्चों के जीवन को उन्नत करने में मील का पत्थर साबित होगा।
—00—
समाचार क्रमांक 40/2024/संगीता
    

     

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts