रिपोर्ट : काजल यादव सरगुजा संभागीय ब्यूरो चीफ
अम्बिकापुर 11 दिसम्बर 2024/ सचिव सह आबकारी आयुक्त आर शंगीता ने बुधवार को एमडी श्याम धावड़े के साथ सरगुजा कलेक्ट्रेट मीटिंग हॉल में संभाग स्तरीय बैठक ली जिसमें सरगुजा, बलरामपुर, और सूरजपुर जिले के कलेक्टर, एसपी एवं आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। बैठक में सचिव सह आयुक्त शंगीता ने कहा कि शासन के एक साल पूरे हो रहे हैं और इन महीनों में लगातार विभाग के कामों की समीक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि जिले राजस्व लक्ष्य प्राप्ति हेतु बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस बैठक की मंशा यह भी है कि फील्ड में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों से संवाद कर फील्ड पर जो भी कमियां आ रही हों, उनसे अवगत होकर सुधार किया जा सके। उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा तैयार मनपसंद एप के प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने कहा कि आबकारी एवं पुलिस की टीम आपसी समन्वय के साथ काम करें। मदिरा दुकानों के निकट सुरक्षा और क्षेत्रों में गश्त लगातार होती रहे। आबकारी विभाग से दुकानों के प्रभारी अधिकारी लगातार निरीक्षण करें और प्रति दिन की बिक्री पर निगरानी रखें। मदिरा दुकानों में दुकानदार लोगों से बेहतर व्यवहार रखें, किसी की भी लापरवाही से राजस्व में नुकसान ना हो। अवैध मदिरा ना बने और ना बिक्री हो। उन्होंने कहा कि बाहर से परिवहन होकर आने वाली मदिरा पर निगरानी रखें, जिले की सीमा पर बनी जांच चौकियों का भी रोस्टर बनाकर निरीक्षण करें।
सचिव सह आयुक्त ने बैठक में सभी मदिरा दुकानों में शत प्रतिशत सीसीटीवी क्रियाशील रखने के निर्देश दिए।