रामानुजगंज : वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत संपन्न 58 लाख से अधिक राशि का अवॉर्ड पारित

वर्ष का अंतिम नेशनल लोक अदालत संपन्न

58 लाख से अधिक राशि का अवॉर्ड पारित

बलरामपुर,15 दिसंबर 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष 2024 में आयोजित होने वाले अंतिम नेशनल लोक अदालत के अनुकम में अध्यक्ष/प्रधान जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर-रामानुजगंज के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर, 2024 को जिला न्यायालय बलरामपुर-रामानुजगंज, तालुका न्यायालय बलरामपुर/राजपुर / वाड्रफनगर एवं जिले के समस्त न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाकर राजीनामा योग्य प्रकरणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता से निराकृत किये गये। उक्त लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनो ही माध्यमों से उनकी उपस्थिति में निराकृत किये जाने के अतिरिक्त स्पेशल सिटिंग की भी व्यवस्था की गई थी।जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज, तालुका न्यायालय, बलरामपुर, राजपुर एवं वाड्रफनगर में कुल 09 खण्डपीठ का गठन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, पारिवारिक विवाद, धारा 138 पराकम्य लिखित अधिनियम संबंधी वाद, सिविल वाद, राजस्व प्रकरण, बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का भुगतान संबंधी वाद एवं यातायात के सामान्य मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखा गया। जिसमें समस्त न्यायालयों से 1902 लंबित प्रकरण एवं 7604 प्री लिटिगेशन प्रकरण कुल 9506 प्रकरण विचारार्थ रखे गये थे। उक्त प्रकरणों में से 1503 लंबित प्रकरण एवं 3642 प्री लिटिगेशन प्रकरण कुल 5145 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर सफलतापूर्वक निराकरण कर 58,44,371 रुपये का जिला रामानुजगंज द्वारा अवार्ड पारित किया गया।
समाचार क्रमांक/1123/

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts