कैबिनेट मंत्री केदार कश्यपने ली जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

कैबिनेट मंत्री केदार कश्यपने ली जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक

अम्बिकापुर सरगुजा: 15 जनवरी वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास, सहकारिता एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री केदार कश्यप ने सरगुजा प्रवास के दौरान बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में अम्बिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव राजेश टोप्पो, कलेक्टर विलास भोसकर, प्रमुख अभियंता इंद्रजीत उइके, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में मंत्री कश्यप ने अधिकारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि आम जन की सुविधा एवं कल्याण हेतु किए जा रहे कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। काम की गुणवत्ता और ठेकेदारों पर नियंत्रण सुनिश्चित करते हुए समय सीमा में प्रगतिरत परियोजनाओं और निर्माण कार्यों को पूरा किया जाए। बैठक में विशेष सचिव टोप्पो ने बताया कि पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुरूप वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाकर सरगुजा संभाग के सभी जिलों का दौरा किया गया है और विभिन्न कार्यों की प्रगति का अवलोकन किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने शेड्यूल बनाकर साइट निरीक्षण करने भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
बैठक में विधायकों द्वारा घुनघुट्टा परियोजना द्वारा अंतिम छोर तक पानी पहुंचने और बांकी डैम में जल की निरंतर उपलब्धता हेतु अधोसंरचना निर्माण की व्यवस्था पर भी चर्चा की गई जिसपर मंत्री कश्यप ने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। बैठक में घुनघुट्टा जलाशय के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी चर्चा की गई।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts