होली त्यौहार के मद्देनजर लगाई गई मजिस्ट्रियल ड्यूटी

होली त्यौहार के मद्देनजर लगाई गई मजिस्ट्रियल ड्यूटी

अम्बिकापुर सरगुजा : 12 मार्च जिले में 13 मार्च  को होलिका दहन एवं 14 मार्च को होली का पर्व (त्यौहार) मनाया जाना है।  त्यौहार के मद्देनजर जिले  में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें फागेश सिन्हा अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी अम्बिकापुर को  सम्पूर्ण प्रभार अनुभाग क्षेत्र अंबिकापुर, बनसिंह नेताम अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी उदयपुर  को सम्पूर्ण प्रभार अनुभाग क्षेत्र उदयपुर,जे.आर. सतरंज अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी धौरपुर को  सम्पूर्ण प्रभार अनुभाग क्षेत्र धौरपुर, नीरज कौशिक को अनुविभागीय अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी सीतापुर को  सम्पूर्ण प्रभार अनुभाग क्षेत्र सीतापुर के लिए  मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई गई है।
     इसी तरह थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंबिकापुर के लिए  डी.एस. उईके डिप्टी कलेक्टर एवं  जयेश कंवर नायब तहसीलदार  को कार्यपालिक दण्डाधिकारी के लिए ड्यूटी लगाई गई है।  थाना गांधीनगर क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु  जयेन्द्र सिंह अतिरिक्त तहसीलदार एवं निखिल श्रीवास्तव नायब तहसीलदार को कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। मणिपुर क्षेत्र अम्बिकापुर हेतु   उमेश्वर सिंह बाज तहसीलदार एवं मोईनुदीन खान नायब तहसीलदार को होली त्यौहार के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालिक दण्डाधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है।

सरगुजा संभाग ब्यूरो
काजल यादव
Azizi24न्यूज़

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts