अमर पारवानी के खेमे से सतीश थौरानी लड़ेंगे अध्यक्ष पद का चुनाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का चुनाव लड़ने से मौजूदा अध्यक्ष अमर पारवानी ने ख़ुद को अलग कर लिया है। पारवानी के नेतृत्व वाले जय व्यापार चैनल ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करके स्पष्ट कर दिया कि अमर पारवानी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। उनके पैनल ने पैनल ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए सतीश थौरानी, महामंत्री के लिए अजय भसीन और प्रदेश कोषाध्यक्ष पद के लिए बरडिया को उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष अमर पारवानी ने नए प्रत्याशियों की घोषणा के बाद ये संकेत भी दिए हैं कि पैनल में प्रमुख के तौर पर वे सक्रिय रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनका पैनल व्यापारियों की एकजुटता और उन्नति के लिए संकल्पबद्ध है। यह टीम व्यापारिक हितों की रक्षा और नई संभावनाओं के द्वार खोलने का कार्य करेगी।आगामी चुनाव में जय व्यापार पैनल व्यापारिक हितों के लिए एवं सशक्तिकरण की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ाएगा।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts