महासमुंद में भीषण सड़क हादसा: कंटेनर और कार की टक्कर में 3 की मौत, 6 घायल

महासमुंद: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना कोमाखान थाना क्षेत्र के सुअरमाल से टेमरी जाने वाले मार्ग पर हुई, जब एक कंटेनर और इको कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब इको कार (CG 04 PJ 1696) टेमरी से बागबाहरा आ रही थी और कंटेनर (MH 40 AK 2648) बागबाहरा से ओडिशा की ओर जा रहा था। अचानक दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे कार में सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इको कार में खोपली पड़ाव निवासी साहू परिवार सवार था, जो शादी समारोह से लौट रहा था। हादसे में जोहन साहू (60 वर्ष) और खुशी साहू (1.5 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चला रहे पूनम साहू ने इलाज के दौरान महासमुंद अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इस दुर्घटना में 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो बच्चों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है। वहीं, चार अन्य घायलों का इलाज बागबाहरा और महासमुंद अस्पताल में जारी है।

news portal development company in india
marketmystique
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts