दर्दनाक सड़क हादसा : बारात से लौट रही स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई…4 की मौत…जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब बारात से लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

जानकारी के अनुसार, 9 लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर साहेबपुर कमाल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वापसी के दौरान, खातोपुर के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। अनुमान के मुताबिक, गाड़ी की गति 80-90 किमी/घंटा थी।

मृतकों और घायलों की पहचान

हादसे में अंकित कुमार (19), अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार (19) और कृष्ण कुमार (18) की मौत हो गई। इनमें अंकित और अभिषेक सगे भाई थे।

घायल हुए लोगों में अंशु कुमार, गोलू कुमार, सुजीत कुमार, निरंजन कुमार और सत्यम कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

शादी की खुशियां बदली मातम में

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पहाड़चक निवासी चंदन महतो के बेटे अभिषेक कुमार की शादी में शामिल होने के लिए सभी लोग साहेबपुर कमाल गए थे। शादी के बाद लौटते समय यह दुखद हादसा हो गया। दूल्हे के दादा फुलेना महतो ने बताया कि उनकी गाड़ी आगे निकल गई थी, जबकि पीछे आ रही स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पुलिस कर रही जांच

SDPO सुबोध कुमार ने बताया कि गाड़ी की तेज रफ्तार और टायर पंचर होने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts