रायपुर-अभनपुर के बीच चलेंगी लोकल ट्रेन, 30 मार्च को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, देखें शेड्यूल

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बिलासपुर में सभा करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी अभनपुर से रायपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को हर झंडी दिखाएंगे। ट्रेन अभनपुर से शाम 4:30 बजे रवाना होगी और 5:30 बजे रायपुर पहुंचेगी।

आपको बता दें कि 9 साल बाद, अभनपुर से रायपुर के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। 31 मार्च से रायपुर और अभनपुर के बीच दो मेमू ट्रेनें नियमित रूप से चलेंगी। रायपुर से नवा रायपुर जाने और आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए एक मेमू ट्रेन सुबह और एक शाम को चलाई जाएगी। खास बात ये है कि इस ट्रेन का किराया केवल 10 रुपये होगा।

सीनियर डीसीएम अवधेश कुमार के अनुसार, ये मेमू ट्रेन रायपुर, मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री और अभनपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

ट्रेन का शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा:
पहली ट्रेन:

रायपुर से सुबह 9 बजे रवाना

मंदिर हसौद: 9:18 बजे

सीबीडी: 9:32 बजे

केंद्री: 9:50 बजे

अभनपुर: 10:10 बजे

अभनपुर से 10:20 बजे रवाना होकर

केंद्री: 10:28 बजे

सीबीडी: 10:42 बजे

मंदिर हसौद: 11 बजे

रायपुर: 11:45 बजे

दूसरी ट्रेन:

रायपुर से शाम 4:20 बजे रवाना

मंदिर हसौद: 4:39 बजे

सीबीडी: 4:52 बजे

केंद्री: 5:10 बजे

अभनपुर: 5:30 बजे

अभनपुर से 6:10 बजे रवाना होकर

केंद्री: 6:18 बजे

सीबीडी: 6:32 बजे

मंदिर हसौद: 6:45 बजे

रायपुर: 7:20 बजे

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts