दाल मिल के मालिक से 14 लाख की ठगी, 2 कारोबारी पुलिस की रडार में..

बिलासपुर। मिल संचालक से दो कारोबारी भाइयों ने अरहर दाल दिलाने के नाम पर 14 लाख 25 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। मामले की रिपोर्ट पर सिरगिट्टी पुलिस जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है। बिलासपुर के खपरगंज निवासी युसुफ अली भारमल की सिरगिट्टी के इंडस्ट्रियल एरिया में दाल मिल है। कारोबार के सिलसिले में उनका परिचय महाराष्ट्र मुंबई एपीएम मार्केट स्थित एसएम ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुरेन्द्र मिश्रा से हुआ। उसने खुद को दाल एवं दलहन का कमीशन एजेंट बताया। सुरेंद्र मिश्रा ने इस बीच प्रिया कार्पोरेशन किशोरी लाल ओमप्रकाश, त्रिवेणी इंटरप्राइजेस, लक्ष्मी एग्रो व अन्य पार्टियों से माल दिलवाया।

13 फरवरी 2024 को फिर सौदा हुआ और मिल संचालक युसुफ ने एडवांस के तौर पर 4 लाख 50 हजार रुपए भेजे। इस बीच लक्ष्मी एग्रो ने अरहर (राहर) दाल की जगह उन्हें पशु आहार भेज दिया। इस बात की शिकायत करने पर रकम वापस करने का वादा किया। इधर जानकारी मिली कि त्रिवेणी इंटरप्राइजेस व एसएम ट्रेडर्स के मालिक दोनों सगे भाई हैं और मिल संचालक युसुफ के जमा पैसे से दाल खरीदकर एसएम ट्रेडर्स को ऊंचे दामों में बेच दिया है।

मिल संचालक को न तो दाल भेजी गई और न ही उसका पैसा वापस किया। वहीं पैसा वापस मांगने पर इस परेशानी बताकर सुरेंद्र मिश्रा ने 2 लाख 25 हजार रुपए और ले लिया। कई दिनों तक घुमाए जाने पर दाल व्यवसायी को संदेह हुआ, तो उन्होंने मुंबई जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान एसएम ट्रेडर्स का कार्यालय बंद मिला. ठगी का एहसास होने पर उन्होंने सिरगिट्टी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts