Panchayat 4: लौट रही है ‘फुलेरा की मंडली’, पंचायत सीजन 4 की रिलीज डेट का हुआ एलान,जानिए कब से देख सकेंगे अपनी फेवरेट सीरीज

मुंबई। भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार वेब सीरीज के तौर पर पंचायत को पहचाना जाता है। इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं, जिन्होंने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। फुलेरा गांव, वहां सचिव जी और प्रधान जी जैसे किरदार ऑडियंस को खूब पंसद आई है, जिसकी बदौलत पंचायत के तीनों सीजन सफल रहे हैं। अब मेकर्स की तरफ से पंचायत के अगले सीजन 4 की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है।
जिसका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि पंचायत सीजन 4 को ओटीटी पर कब रिलीज किया जाएगा।

कब रिलीज होगी पंचायत 4
साल 2020 में शुरू हुई इस प्यारी सीरीज ने आज 3 अप्रैल को अपने पांच साल पूरे कर लिए हैं। इस खुशी में पंचायत 4 की रिलीज डेट का खास तोहफा मेकर्स की तरफ से दिया गया है। जिसके आधार पर 2 जुलाई 2025 से पंचायत 4 फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम होगा, जहां फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा।

पंचायत की रिलीज के 5 साल पूरे होने के अवसर पर प्राइम वीडियो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक्टर जितेंद्र कुमार कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ दिखाई दे रहे हैं और इसी दौरान वह पंचायत 4 की रिलीज डेट (Panchayat 4 Release Date) से पर्दा उठाते है।
फुलेरा गांव की कहानी सीजन 4 में कई तरह के नए मोड़ लेते हुए नजर आएगी। पंचायत 4 की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है और वह इसके लिए बेताब नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी पंचायत सीरीज के शौकीन हैं, तो 2 जुलाई की तारीफ को नोट कर लें।

आगे बढ़ेगी फुलेरा की कहानी
बीते साल आए पंचायत सीजन 3 के अंत में दिखाया गया है कि फुलेरा के प्रधान पति (रघुवीर यादव) को गोली लग जाती है, जिसका इल्जाम विधायक जी(पंकज झा) के गुंडों पर जाता है। जिसके बाद विधायक के लोग और सचिव जी (जितेंद्र कुमार) के संगी साथियों में भयंकर लड़ाई होती है। बाद में विधायक कहता है कि उसने गोली नहीं चलवाई थी। ऐसे में पंचायत सीजन 4 में ये पता लगेगा की आखिर गोली किसने चलवाई थी।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts