नक्सली संगठन ने जारी किया पत्र, बोले-स्कूल, आंगनबाड़ी, बिजली का नहीं करते विरोध, पढ़िए पूरा पत्र…..

 सुकमा :- छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) और आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) और ने कुछ स्थानों पर छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह सीपीआई के बड़े नेताओं के घर यह कार्रवाई की गई है।

सभी स्थानों पर दोनों एजेंसिया जांच कर रही हैं। घर में मौजूद लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

जिनके घर छापा मारा गया है उनमें पूर्व विधायक मनीष कुंजाम,कोंटा में वेंकट रावना, रवि गुप्ता, आयतु, मो. शरीफ, राज शेखर पुराणिक, महेंद्र सिंह के साथ तेंदूपत्ता प्रबंधक भी शामिल हैं। सुबह 6 बजे से यह कार्रवाई चल रही है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts