पेट्रोल-डीजल : 11 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी हो गई हैं. लेकिन आज भी आम लोगों को कोई राहत नहीं मिली है, क्योंकि दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी पेट्रोल और डीजल की कीमतें जैसी पहले थीं, वैसी ही बनी हुई हैं.
हाल ही में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है. अब पेट्रोल पर 13 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी ली जा रही है. इसके अलावा स्पेशल एडिशनल एक्साइज ड्यूटी (SAED) भी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है. हालांकि बेसिक एक्साइज ड्यूटी (BED) में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
अब बात करते हैं अलग-अलग शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की:
शहर पेट्रोल (₹/लीटर) डीजल (₹/लीटर)
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.44 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 91.02
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.87 88.01
गुरुग्राम 95.19 88.05
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.18 92.04