BREAKING:14 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, तीन दिनों तक बनाया हवस का शिकार,आरोपी गिरफ्तार

 बिलासपुर : क्या एक 14 साल की मासूम बच्ची का भरोसा इस कदर तोड़ा जा सकता है? क्या कोई इंसान इतना गिर सकता है कि वह एक बच्ची की मासूमियत को तीन दिन तक रौंदता रहे? बिलासपुर से आई यह खबर सिर्फ एक वारदात नहीं है, यह समाज की उस सोच पर करारा तमाचा है, जहां बेटियों की सुरक्षा सिर्फ कागज़ों तक सीमित रह गई है। आज हम बात कर रहे हैं उस 14 साल की बच्ची की, जिसके साथ उसकी नानी के परिचित ने घर में घुसकर लगातार तीन दिन तक हैवानियत की।

बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र से एक रूह कंपा देने वाला मामला सामने आया है। नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही 14 साल की छात्रा को जान-पहचान के एक ड्राइवर ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। आरोपी हार्दिक खान, जो रेलवे विभाग के एक अधिकारी की गाड़ी चलाता है, बच्ची की नानी का परिचित था और अक्सर उनके घर आता-जाता था। 7 अप्रैल को जब बच्ची घर में अकेली थी, आरोपी ने घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया। फिर उसे जान से मारने की धमकी देकर 8 और 9 अप्रैल को भी अपनी हैवानियत दोहराई.

बच्ची ने डर से घटना की जानकारी अपनी नानी को नहीं दी। बालिका की मां 10 अप्रैल को आई तो पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। उसके बाद मां अपनी बेटी को लेकर सिरगिट्टी थाना गई और घटना की रिपोर्ट लिखाई।पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल उनकी रिपोर्ट पर तोरवा बूटापारा में दबिश देकर ड्रावइर हार्दिक खान को पकड़कर थाने ले आए। पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts