Naxal Attack: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच चल रही है मुठभेड़, एक नक्सली ढेर

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ खबर आ रही है। बीजापुर के भैरमगढ़ इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है। मुठभेड़ में नक्सलियों को बड़े नुकसान की खबर है।

बीजापुर के भैरमगढ़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों और जवानों के बीच मुठभेड़ लगातार जारी है। हालांकि इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने के ऐलान के बाद से ही सुरक्षाबल सक्रीय हो गए हैं। सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों की मांद में घुसकर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। पिछले कुछ समय में जवानों ने की बड़े नक्सली लीडर्स को भी मार गिराया है। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के बीच कई ऐसे नक्सली है जिन्होंने लाल सलाम का रास्ता छोड़ दिया है और मुख्य धारा पर वापस लौट आए हैं।

news portal development company in india
marketmystique