दिल दहला देने वाला घटना : कार में आग लगने से जिंदा जला ड्राइवर, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…!!

 कोरबा। जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद कार में आग लगने से गाड़ी जलकर खाक हो गई। वाहन चालक भी कार में जिंदा जल गया और उसकी मौत हो गई। यह घटना आधी रात को पसान थाना क्षेत्र के पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग पर स्थित कारीमाठी के पास घटी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है।

पसान थाना प्रभारी एसके विश्कर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। हादसे में कार पूरी तरह से जल गई है। नंबर प्लेट भी दिखाई नहीं दे रहा है। कार चालक भी जलकर खाक हो गया है, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस युवक की शिनाख्ती में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts