Naxal Encounter: बोकारो में सुरक्षाबलों के साथ माओवादियों की मुठभेड़,8 नक्सली ढेर, एक करोड़ का इनामी भी शामिल

रांची। बोकारो जिले के लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस व सीआरपीएफ की टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है। सुरक्षा बलों की टीम की अगुवाई कोयला क्षेत्र के डीआइजी सुरेंद्र कुमार झा, एसपी मनोज स्वर्गियारी समेत अन्य अधिकारी कर रहे हैं।

8 नक्सली मारे गए
अधिकारियों ने बताया कि 209 कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (कोबरा) के जवानों, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान है।
इसमें आठ नक्सली मारे गए और दो इंसास राइफल, एक सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), एके47 और एक पिस्तौल सहित कई हथियार जब्त किए गए हैं।
सुरक्षाकर्मियों में से किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कोबरा सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई है।

एक करोड़ का इनामी ढेर
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एक करोड़ के इनामी विवेक, 25 लाख के इनामी स्पेशल एरिया कमेटी सदस्य अरविंद यादव के मारे जाने की खबर है।

सुबह लगभग 4 बजे से शुरू हुई मुठभेड़

ग्रामीणों के अनुसार सुबह चार बजे से ही लुगू पहाड़ की तलहटी के चोरगांवा मुंडाटोली के आस-पास गोलियों की तड़तड़ाहट की आवाज सुनकर उन लोगों की नींद खुली। बाहर निकल कर देखा गया तो भारी संख्या में पुलिस बल आस-पास के इलाके में मौजूद था। आस-पास के इलाके में पुलिस ने सघन जांच अभियान शुरू कर दिया है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts