रेलवे आरक्षण केंद्र में नकाबपोश चोर ने मचाया उत्पात, CCTV घुमाकर उड़ाए नकद

 रायपुर: रेलवे स्टेशन के नए अग्रिम आरक्षण केंद्र (पीआरएस) में गुरुवार देर रात एक नकाबपोश चोर ने सेंध लगा दी। चोर ने रोशनदान के रास्ते अंदर प्रवेश किया और सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को ऊपर मोड़ दिया ताकि उसकी हरकतें रिकॉर्ड न हो सकें। इसके बाद चोर ने टिकट काउंटरों के दराजों की तलाशी ली और करीब पांच सौ रुपए की चिल्लर रकम लेकर फरार हो गया।

घटना रात करीब तीन बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, अमृत भारत योजना के तहत स्टेशन में निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिस कारण रेलवे का आरक्षण केंद्र स्टेशन के गेट नंबर एक से हटाकर बाक्सिंग ग्राउंड की ओर टीटीई रेस्ट रूम के पास स्काउट एवं गाइड कार्यालय में स्थानांतरित किया गया है। इसी नए स्थान पर टिकटों की बिक्री हो रही है। 

चोर ने चेहरे को गमछे से ढक रखा था, जिससे केवल उसकी आंखें ही दिखाई दे रही थीं। पीआरएस में घुसते ही उसने सभी सीसीटीवी कैमरों का रुख ऊपर कर दिया। फिर एक-एक कर सभी काउंटरों के दराज खोलकर तलाश की और वहीं रखी चिल्लर राशि चुरा ली। ये राशि यात्रियों को टिकट के बदले खुले पैसे लौटाने के लिए रखी गई थी।

घटना के बाद आरपीएफ ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। स्टेशन क्षेत्र में चोरों की बढ़ती सक्रियता से यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों में चिंता का माहौल है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts