पाकिस्तान लगातार चौथी रात भी LoC पर की गोलीबारी; भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

श्रीनगर। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर में LoC पर बिना किसी उकसावे के लगातार फायरिंग कर रहा है।27-28 अप्रैल 2025 की रात को भी पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के विपरीत क्षेत्रों में नियंत्रण रेखा के पार बिना किसी उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। भारतीय सैनिकों ने तेजी से और प्रभावी ढंग से पाकिस्तान को जवाब दिया।

भारत को उकसा रहा पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले से उपजे हालात के बीच पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे भारतीय इलाकों में लगातार फायरिंग कर रहा है। इससे पहले रविवार की रात को भी पाकिस्तान ने फायरिंग की थी। भारतीय सैनिकों ने गोलीबारी का कड़ा जवाब दिया। गोलीबारी में कोई नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है। अलबत्ता, सीमा पर तनाव का माहौन बना हुआ है। सेना के वरिष्ठ अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं।

26-27 अप्रैल की मध्य रात्रि पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर कश्मीर के उड़ी व कुपवाड़ा के तुतमारी गली और रामपुर सेक्टरों में भारी गोलीबारी की। गोलीबारी रुक-रुक कर जारी रही। भारतीय सेना भी जवाब दे रही है। ऊधर सीमा पार पाकिस्तान सेना की हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना को उकसाने के लिए पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है।

सीमांत क्षेत्रों में अलर्ट जारी

सीमांत क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर दिया है। सेना का सीमांत क्षेत्रों में तलाशी अभियान भी जारी है। बता दें कि दो दिन पहले भारतीय सेना के प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कश्मीर का दौरा कर फील्ड कमांडरो को सीमा पार से होने वाली किसी भी नापाक हरकत का करारा जवाब देने के निर्देश दिए थे। भारतीय सेना इस समय नियंत्रण रेखा पर किसी भी प्रकार के हालात का सामना करने के लिए कड़ी चौकसी बरत रही है। सीमा पार होने वाली हर हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को पाकिस्तान की शह पर हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान जारी है। पाकिस्तान ने कड़े तेवर दिखाने के लिए सीमा पार सैनिकों की तैनाती बढ़ाई है। इस समय जम्मू संभाग में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल व नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में उच्चतम स्तर की सर्तकता बरत रहे जवान किसी भी प्रकार की हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठे हैं।

news portal development company in india
marketmystique