रायपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में आज महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय के एलुमनि, एनएसएस एवम एनसीसी के छात्र-छात्राओं द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई. इस रैली में 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रैली का आयोजन एलुमनी संगठन के तत्वाधान में किया गया था। जिसका नेतृत्व संगठन के अध्यक्ष प्रदीप साहू एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने किया।
यह रैली महाविद्यालय सभागार में एकत्रित होकर सर्वप्रथम सभी मृत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गयी ,तत्पश्चात रैली प्रारंभ होकर कोतवाली चौक होते हुए बुढ़ापारा चौक, निगम उद्यान ,व्हाइट हाउस होते हुए वापस सभागार पहुंची इस दौरान छात्र-छात्राओं ने हिंदुस्तान अमर रहे ,पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। तिरंगा झंडा लेकर चल रहे छात्र-छात्राओं में आतंकियों की हरकत पर सभी के चेहरे पर नाराजगी और गुस्सा दिखा। इससे पहले घटना में शहीद हुए लोगों को 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
श्रद्धांजलि सभा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी ने उपस्थित छात्रों को कहा कि यह एक बेहद संवेदनशील घटना है। जिसने हम सभी को दुख दिया है ऐसी समय में मृतक परिवारों के साथ महंत लक्ष्मीनारायण दास परिवार खड़ा है और आने वाले दिनों में प्रदेश और देश के अंदर सामाजिक समरसता और एकता बनाए रखने के लिए काम करता रहेगा। एलुमनी संगठन के अध्यक्ष प्रदीप साहू ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा की इस घटना में किसी ने अपने भाई,किसी ने पति और किसी ने अपना पिता खो दिया।यह एक जघन्य घटना है रैली में बड़ी संख्या में छात्र छात्राये , महाविद्यालय के एनएसएस प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत साहू, एनसीसी प्रभारी डॉ श्वेता शर्मा सहित समस्त प्राध्यापकगन, एलुमनि अंकित शुक्ला, राजीव नायक ,तरुण सोनी, एनएसएस एनसीसी के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में सम्मलित हुए।