पत्थलगांव में हाथियों ने मचाया उत्पात,झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग पर किया हमला, मौत

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में हाथियों का आतंक जारी है, यहां पत्थलगांव के भेलवा कोचनीडीह गांव में झोपड़ी में सो रहे 76 वर्षीय बुजुर्ग की हाथी के हमले से मौत हो गई, मृतक का नाम गणेश भोय तमता पत्थलगॉवतपकरा है।

मिली जानकारी अनुसार, यह घटना शुक्रवार रात की है। वन विभाग ने उस क्षेत्र में हाथियों कि मौजूदगी को देखते हुए चेतावनी दी थी, और ग्रामीणों को जंगल छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की समझाइश दी थी।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts