तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों ने किया IED विस्फोट, 3 CRPF जवान शहीद, कई सुरक्षाकर्मी घायल

बीजापुर। गुरुवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा से लगे ताड़ापाला गांव में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। अब तक की जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने बारूदी सुरंग (IED) में विस्फोट किया जिसमें 3 CRPF जवानों के शहीद होने की दुखद खबर है। कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों की एक टीम तलाशी अभियान पर थी उसी दौरान नक्सलियों ने IED से हमला कर दिया। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसका सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है और घायल जवानों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं जबकि पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts