जगदलपुर में PWD के EE डीएस नेताम मृत पाए गए, हार्ट अटैक की आशंका

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। PWD EE डीएस नेताम का शव उनके सरकारी आवास में मिला है। प्रारंभिक जांच में हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारण का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही होगा।

जानकारी के मुताबिक, डीएस नेताम का निवास जगदलपुर के भंगाराम चौक के पास स्थित है। वह शनिवार शाम तक ऑफिस में उपस्थित थे और उसके बाद घर लौटे। रविवार को जब ऑफिस के कर्मचारियों ने उन्हें कॉल किया तो कोई जवाब नहीं मिला। सोमवार सुबह भी यही स्थिति रही, जिससे चिंता बढ़ गई। कर्मचारी जब उनके घर पहुंचे और बार-बार बेल बजाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तब दरवाजा तोड़ा गया। अंदर नेताम का शव चेयर पर पड़ा मिला।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा कार्रवाई के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है। डीएस नेताम मूलतः कांकेर जिले के रहने वाले थे और बीते 3-4 साल से जगदलपुर में पदस्थ थे। वे अपने सेवानिवृत्ति से महज 11 महीने दूर थे और सरकारी आवास में अकेले रहते थे।

जगदलपुर के एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह एक प्राकृतिक मृत्यु का मामला प्रतीत हो रहा है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।

news portal development company in india
marketmystique