रायपुर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, कारोबारी से नकद और जेवरात छीने

रायपुर। राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े पंडरी कापा फाटक के पास बड़ी लूट की घटना सामने आई है। अज्ञात बाइक सवार दो लुटेरों ने कारोबारी चिराग जैन से करीब 15 लाख रुपये की नकदी और सोने-चांदी के जेवरात छीन लिए।

लुटेरे रास्ता पूछने के बहाने रोके
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चिराग जैन ऑफिस जा रहे थे, तभी बाइक सवार लुटेरों ने रास्ता पूछने का बहाना बनाकर उन्हें रोका। इसके बाद उन्होंने तेज़ी से नगद रकम और जेवरात लूटकर फरार हो गए। चिराग ने बताया कि लुटेरों की बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी, बल्कि उस पर अंग्रेजी में “BOSS” लिखा हुआ था।

पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और मोवा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले के संदिग्धों की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

कारोबारी की सुरक्षा को लेकर चिंता
यह वारदात राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। कारोबारी सहित स्थानीय लोग इस घटना से चिंतित हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

news portal development company in india
marketmystique