बलरामपुर : निक्षय-निरामय प्रचार रथ को दिखाई गई हरी झंडी रोगियों की पहचान और उपचार के लिए किया जाएगा प्रेरित

*निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का किया गया शुभारंभ*

निक्षय-निरामय प्रचार रथ को दिखाई गई हरी झंडी

रोगियों की पहचान और उपचार के लिए किया जाएगा प्रेरित

बलरामपुर, 8 दिसंबर 2024/ कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी रेना जमील के मार्गदर्शन में जिले में बाजार पारा स्थित ऑडिटोरियम में जिला स्तर पर निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सभापति रेड क्रॉस सोसायटी ओम प्रकाश जायसवाल , वरिष्ठ जन अजित सिंह, ओम प्रकाश सोनी, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अन्य जनप्रतिनिधिगण,
अनुविभागीय अधिकारी अमित श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अधिकारी डॉ बसंत कुमार सिंह, मितानिन, वयोवृद्ध एवं आमनागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने उद्बोधन में 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान में सभी से अपने सहभागिता निभाने अपील की। निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान में टीबी, कुष्ट, मलेरिया व वयोवृद्ध देखभाल का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा घर घर जाकर किया जाएगा। उक्त अभियान में सहभागिता बढाने व लोगो को जागरूक करने के लिए टीबी मरीजों को टीबी फूड बास्केट , वयोवृद्धों को स्टिक वितरण किया गया व निक्षय मित्र भी बनाया गया। अभियान के प्रचार प्रसार हेतु मुख्य अतिथि द्वारा निक्षय-निरामय प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अभियान अंतर्गत प्रथम चरण में 22 दिसंबर 2024 तक प्रचार प्रसार, घर-घर सर्वे, उच्च जोखिम एवं कुष्ठ रोगियों की पुष्टि, मलेरिया जांच एवं उपचार , स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे।
समाचार क्रमांक/1086/फोटो

news portal development company in india
marketmystique