बलरामपुर : नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण

नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण

बलरामपुर, 16 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2024-25 के अंतर्गत मतदान प्रक्रिया के सुचारू कार्य संपादन हेतु प्रशिक्षण आयोजित की गई। जिले में नगरीय निकायों के लिए 75 मतदान केन्द्र एवं पंचायतों के लिए 1149 कुल 1224 मतदान केन्द्रों में मतदान होना हैैं। जिसके लिए 82 मास्टर ट्रेनर एवं चुनाव कार्य में लगे 65 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला स्तरीय मास्टर टेनर एन.के. देवांगन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मतदान दिवस पूर्व वितरण केंद्र से सामग्री प्राप्त करना, मानक सूची अनुसार सम्पूर्ण सामग्री का मिलान करना, मतपेटी को खोलने व बंद करने की प्रक्रिया, निविद्त मत पत्र, पेपर सील, मत पत्रक, एड्रेस टैग, सुभेदक मोहर, विभिन्न प्रारूप को त्रुटि शुद्ध भरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मतदान केंद्र पहुंचने, मतदान दिवस एवं वापसी में किन बातों को ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में बताया गया। मतदान दिवस पीठासीन अधिकारी की भूमिका, मतदान केंद्र पर व्यवस्था, केंद्र में प्रवेश की अनुमति, निर्धारित समयावधि में रिपोर्ट प्रेषित करना, मतपत्र के रंग, मतदान के समय निर्मित होने वाली विभिन्न परिस्थितियां, मतपेटी को मुहर बंद करने की प्रक्रिया, मतदान समाप्ति पर ध्यान देने योग्य बातें, मतपत्र लेखा, पीठासीन की डायरी को भरने समय बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। आदर्श आचार संहिता के प्रभावशील होने पर की जाने वाली कार्रवाई, चुनाव के संबंध में सभा, वाहनों की अनुमति, रैली के लिए प्राधिकृत अधिकारी से अनुमति, व्यय लेखा, मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यों से अवगत कराया गया। इस दौरान संबंधितों को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में हैंड्स ऑन भी कराया गया।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, संयुक्त कलेक्टर आर एन पांडे, प्रमोद गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शशि चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी डी.एन.मिश्रा सहित निर्वाचन में संलग्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
समाचार क्रमांक/1130/2024/फोटो 4 से 9

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts