साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को होगी आयोजित

साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च को होगी आयोजित

बलरामपुर 12 मार्च 2025/ जिला परियोजना अधिकारी, जिला साक्षरता मिशन ने जानकारी दी है कि उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2025 को किया जाना है। जिसके तहत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 23 मार्च 2025, दिन रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक आयोजन किया जाएगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार उक्त समय के भीतर आंकलन में सम्मिलित हो सकेगा। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 03 घण्टे का समय दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा हेतु जिले में कुल 495 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। उक्त परीक्षा में 18286 महिला 9923 पुरुष कुल 28209 शिक्षार्थियों को सम्मिलित कराया जाना है। परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्रों के मॉनिटरिंग हेतु जिला एवं ब्लॉक स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी परीक्षा केन्द्रों हेतु केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक सह मूल्यांकनकर्ता नियुक्त कर लिया गया है।
परीक्षा के पूर्व परीक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु वातावरण निर्माण की कार्यवाही जैसे नारा लेखन, कोटवार से मुनादी एवं अन्य गतिविधि हेतु तथा परीक्षा केन्द्र में शिक्षार्थियों के लिए पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, बैठने के लिए टेबल कुर्सी की समुचित व्यवस्था आवश्यकतानुसार स्थानीय स्तर पर कराये जाने हेतु समस्त विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं विकास खण्ड परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया है। परीक्षा के पूर्व ग्राम/वार्ड प्रभारी स्वयंसेवी शिक्षक की सहायता से प्रत्येक पंजीकृत शिक्षार्थी के घर-घर संपर्क कर शिक्षार्थी का नाम, नामांकन क्रमांक, परीक्षा की तिथि समय व परीक्षा केन्द्र का नाम स्पष्ट लिखा हुआ शिक्षार्थी पर्ची का वितरण कराया जा रहा है। कलेक्टर के मार्गदर्शन में परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts