अनियमितता पर की गई कार्यवाही* *उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए नये आवेदन आमंत्रित*

*अनियमितता पर की गई कार्यवाही*

*उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए नये आवेदन आमंत्रित*

*बलरामपुर 13 मार्च 2025/* विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम पंचायत डुमरखोरका के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन में अनियमितता पाए जाने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर द्वारा निरस्त कर दिया गया है। उक्त उचित मूल्य दुकानों को नये एजेंसी को आबंटित किया जाना है। अतः इच्छुक संस्था, स्व-सहायता समूह जो उचित मूल्य दुकान डुमरखोरका का संचालन करना चाहते हैं, तो वे निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन पत्र 26 मार्च 2025 तक कार्यालयीन समय में कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर में जमा कर सकते हैं। समय-सीमा के पश्चात् आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts