चेत जाइए खरगे जी, इतिहास आपको माफ नही करेगा, सीएम साय का कांग्रेस नेतृत्व पर तीखा हमला

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस सरकार द्वारा कर्नाटक में धर्म आधारित आरक्षण का तीखा विरोध किया है। सीएम साय ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है किः- “कांग्रेस शासित कर्नाटक में शासकीय ठेके में धर्म आधारित आरक्षण देना निंदनीय और अस्वीकार्य है। जहां भी दुर्भाग्य से कांग्रेस सत्ता में होती है, वह भारतीय संविधान का सबसे पहले गला घोंटने की कोशिश करती है। यह तुष्टीकरण की पराकाष्ठा है।”

सीएम साय ने आगे कहा-

“धर्म आधारित आरक्षण के विरुद्ध वैसे भी अनेक बार माननीय न्यायालयों ने निर्णय दिया है। यह फैसला भी न्यायालय में टिकेगा नहीं, यह कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व भी भली-भांति जानता है। किंतु हमेशा की तरह समाज में वैमनस्य पैदा करने के लिए कांग्रेस का यह सोचा समझा षड्यंत्र है। देश-प्रदेश के आदिवासी, दलित और वंचित लोगों को संविधान द्वारा दिये आरक्षण के साथ इस तरह खिलवाड़ सहन योग्य नहीं है।”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से इस फैसले को तत्काल वापस लेने की मांग की है। सीएम साय ने कहा है किः-

“कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे और राहुल गांधी जल्द से जल्द इसे वापस लेने का निर्देश मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को दें। दु:खद है कि वंचित समाज से आने वाले खरगे जी, सोनिया जी और राहुल जी के बहकावे में आकर अपने ही समाज के विरुद्ध साजिशें रचने में स्वयं को इस्तेमाल होने दे रहे हैं। चेत जाइए खरगे जी। इतिहास इस तरह आपको माफ नहीं करेगा।”

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts