छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति…देखिए पूरी लिस्ट,किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी

रायपुर। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस संबंध में AICC (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) ने आधिकारिक आदेश जारी किया है।

किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी?

AICC के आदेश के मुताबिक, निम्नलिखित नेताओं को जिला अध्यक्ष बनाया गया है:

✔ बालोद – चंद्रेश हिरवानी
✔ दुर्ग (ग्रामीण) – राकेश ठाकुर
✔ नारायणपुर – बिसेल नाग
✔ कोंडागांव – बुधराम नेताम
✔ कोरबा (शहर) – नाथूलाल यादव
✔ कोरबा (ग्रामीण) – मनोज चौहान
✔ बलौदाबाजार – सुमित्रा घृतलहरे
✔ सारंगढ़-बिलासपुर – ताराचंद देवांगन
✔ सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
✔ बलरामपुर – कृष्ण प्रताप सिंह
✔ बेमेतरा – आशीष छाबड़ा

नए अध्यक्षों से कांग्रेस को क्या उम्मीदें?

कांग्रेस के लिए 2024 के चुनाव को देखते हुए ये नियुक्तियां महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं। नए अध्यक्षों पर संगठन को मजबूत करने और पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी।

अब देखना होगा कि ये नए अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में कांग्रेस को कैसे मजबूती प्रदान करते हैं और आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कितने कारगर साबित होते हैं

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts