जिला सहायक खनिज अधिकारी के कार्य प्रणाली को लेकर जिला प्रशासन गरियाबंद सतर्क ?

रायपुर । गरियाबंद राजिम क्षेत्र में एक जनप्रतिनिधि के हम नाम के सहायक जिला खनिज अधिकारी की पद्स्थापना छ.ग. शासन के द्वारा की गई है। सहायक खनिज अधिकारी के पदस्थ होते ही उनकी कार्य प्रणाली से यहां लोगों में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने से क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण निकट भविष्य में महानदी, पैरी व सोंढूर नदी में अवैध रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत उत्खन्न धडल्ले से होने की अंदेशा लोगोें ने जाहिर की है।

बताया जाता है गरियाबंद जिले में पदस्थ सहायक जिला खनिज अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि के हमनाम होने से लोगों में तरह-तरह की चर्चायें व्याप्त है, व छ.ग. शासन द्वारा जिला सहायक खनिज अधिकारी के रायपुर उड़नदस्ता (खनिज शाखा) से ट्रांसफर कर गरियाबंद जिला में सहायक खनिज अधिकारी के रूप में पदस्थ किये जाने से कलेक्टर गरियाबंद व क्षेत्र के राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित क्षेत्र के कंाग्रेस भाजपा के जनप्रतिनिधिगण समुचे गरियाबंद जिले में रेत के वैध अवैध उत्खन्न कार्य की संख्या में वृद्धि होने की अंदेशा जाहिर की है, एवं उक्त खनिज अधिकारी के पदस्थापना उपरांत गरियाबंद जिला क्षेत्र में गिट्टी रेत के वैध अवैध वाहनों के चालान कार्यवाही किये जाने से लोगों में रोष व्याप्त है, उक्त संबंध में यहां के लोगों के द्वारा मौखिक रूप से शिकायत खनिज विभाग के उच्चाधिकारियों व अन्य अधिकारियों को कर दी गई है।

news portal development company in india
marketmystique
Powered by the Tomorrow.io Weather API