हिमाचल: शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका विमान, उप मुख्यमंत्री थे सवार

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार दिल्ली से शिमला पहुंचे एलाइंस एयर के विमान को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका गया है। विमान की आधे रनवे पर लैंडिंग करवाई गई। विमान टायर बीच में ही फट गया। इस विमान में उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा भी माैजूद थे।

गनीमत रही कि विमान रनवे से बाहर नहीं गया और बड़ा हादसा टल गया। उधर, इस हादसे के बाद सुरक्षा कारणों से धर्मशाला जाने वाली अगली उड़ान रद्द कर दी गई है। विमान की आधे रनवे पर लैंडिंग क्यों करवाई गई, इस संबंध में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। विमान में तकनीकी खामी का पता लगाया जा रहा है।

शिमला एयरपोर्ट के सूत्रों के अनुसार दिल्ली से शिमला जा रही एलायंस एयर की फ्लाइट संख्या 91821 के पायलट ने सोमवार सुबह शिमला एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान विमान के ब्रेक में तकनीकी खराबी की सूचना दी। हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और डीजीपी डॉ. अतुल वर्मा समेत सभी 44 यात्री सुरक्षित हैं। विमान को निरीक्षण के लिए उतार दिया गया है।

विधानसभा पहुंचे उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विमान में वास्तव में क्या खराबी आई ये तो डीजीसीए ही बताएगी। लेकिन लैंडिंग के दाैरान विमान निर्धारित जगह से आगे चला गया और जोर का झटका लगा। विमान निर्धारित जगह पर नहीं रुका। रनवे खत्म हो गया था। इसके बाद 20 से 25 मिनट तक सभी यात्रियों को विमान में ही रखा गया। प्लाइट रद्द होने के चलते धर्मशाला से कई विधायक शिमला नहीं आ पाए हैं। वहीं सीएम सुक्खू ने कहा कि पुलिस से जानकारी मिली है कि विमान का बीच में ही टायर फट गया और इमरजेंसी ब्रेक लगानी पड़ी। इस मामले में नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की जाएगी।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts