Transfer : बड़ा फेरबदल, टीआई-कॉस्टेबल समेत 86 पुलिसकर्मियों के तबादले, आदेश जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ पुलिस में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने निरीक्षक, एएसआई, हेड कांस्टेबल समेत कुल 86 पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश जारी किया है। इस संबंध में दो अलग-अलग आदेश जारी किए गए हैं।

तबादले के मुख्य बिंदु:
  86 पुलिसकर्मियों में 4 निरीक्षक, 6 एएसआई, 10 प्रधान आरक्षक और 66 आरक्षक शामिल हैं।
  यह तबादला नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के बाद किया गया है।
यातायात विभाग में भी बड़ा फेरबदल किया गया, जिसमें तीन थाना प्रभारी बदले गए हैं।

यातायात विभाग के तीन प्रभारी बदले

सिमगा थाना प्रभारी नरेश कुमार कांगे को भाटापारा भेजा गया।
 गोपाल सिंह धुर्वें को यातायात विभाग से गिधपुरी स्थानांतरित किया गया।
 प्रवीण मिंज को यातायात थाना सिमगा की जिम्मेदारी दी गई।
उनेश देशमुख को राजदेवरी से यातायात थाना बलौदाबाजार भेजा गया।

इस बड़े फेरबदल के बाद पुलिस विभाग में नई कार्यप्रणाली लागू होगी और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की कोशिश की जाएगी।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts