पदोन्नत प्रधान पाठकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग आज*

*पदोन्नत प्रधान पाठकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग आज*

*बलरामपुर 28 मार्च 2025/* जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी. एन. मिश्रा ने जानकारी दी है कि बलरामपुर-रामानुजगंज जिला अन्तर्गत सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) के पद पर पदोन्नति पश्चात प्रधान पाठकों की पदस्थापना जिला स्तरीय ओपन काउंसलिंग के माध्यम से किया जाना है। काउंसलिंग 29 मार्च 2025 को प्रातः 08.30 बजे से सायं 05.30 बजे तक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामानुजगंज में आयोजित किया गया है। उक्त काउंसलिंग में ई-संवर्ग 28 तथा टी-संवर्ग-201 कुल 229 पदोन्नत प्रधान पाठक (प्राथमिक शाला) की ओपन काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थापना की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने पदोन्नत सभी प्रधान पाठकों से काउंसलिंग में नियत तिथि व समय पर उपस्थित होना को कहा है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts