चिटफंड कंपनी का बड़ा फर्जीवाड़ा: दुर्ग पुलिस ने दो डायरेक्टर को किया गिरफ्तार, जानें कैसे ठगे गए 25 लाख रुपये!

दुर्ग: दुर्ग पुलिस ने जिले में संचय इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड नाम की चिटफंड कंपनी के दो फरार डायरेक्टर्स को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 18 लोगों से अधिक ब्याज का लालच देकर 25 लाख रुपए का निवेश कराकर ठगी करने का आरोप है।

यह मामला मोहन नगर थाने में 2017 में दर्ज किया गया था। कंपनी के डायरेक्टर्स ने निवेशकों को अधिक ब्याज का लालच देकर पैसे जमा कराए और बाद में 25 लाख रुपए की रकम लेकर फरार हो गए। इस मामले में पहले दो आरोपियों, प्रवीण मोहंती और अरविन्द मिश्रा को भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया गया था, जबकि 4 अन्य आरोपी फरार थे। 

आईजी दुर्ग राम गोपाल गर्ग और एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर मोहन नगर पुलिस ने फरार डायरेक्टर्स देवकांत महापात्रा और जुगलचरण दास की तलाश के लिए ओडिशा की भुवनेश्वर का रुख किया। पुलिस टीम ने लगातार तीन दिनों तक आरोपियों के घरों की निगरानी की और जैसे ही दोनों आरोपी अपने घर लौटे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया।  

आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया है, जहां उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। देवकांत महापात्रा (50 वर्ष) और जुगलचरण दास (49 वर्ष) दोनों भुवनेश्वर, ओडिशा के निवासी हैं। 

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts