Himachal: कुल्लू के मणिकर्ण में बड़ा हादसा, गुरुद्वारे के पास भूस्खलन की चपेट में आए 6 लोगों की मौत

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन स्थल मणिकर्ण में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। गुरुद्वारे के पास अचानक भूस्खलन होने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद गुरुद्वारे के पास की पहाड़ी से अचानक भूस्खलन हुआ। इस दौरान एक विशाल चीड़ का पेड़ मलबे के साथ नीचे आ गिरा और सड़क किनारे खड़े तीन से चार वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। इन वाहनों में कई लोग सवार थे, जिनमें से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। भूस्खलन के कारण वहां मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना होते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को मलबे से निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया और प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन व फायर ब्रिगेड की टीमें राहत कार्य में जुट गईं।

कुल्लू के उपायुक्त (डीसी) तोरुल एस रवीश ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि अब तक 6 लोगों की मौत की सूचना है और कुछ लोग घायल हुए हैं। फिलहाल मृतकों व घायलों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी से गिरे मलबे को हटाने का कार्य जारी है और अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। इस भूस्खलन के कारण कुल्लू से मणिकर्ण को जोड़ने वाली मुख्य सड़क मार्ग भी बाधित हो गया है, जिसे खोलने के लिए जेसीबी मशीनों की मदद से मलबा हटाया जा रहा है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts