कुमार समाज की जिला स्तरीय सम्मेलन में 14 नियम शर्तें तय

कुमार समाज की जिला स्तरीय सम्मेलन में 14 नियम शर्तें तय

जिला स्तरीय सम्मेलन उदयपुर के देवटीकरा में संचालित किया गया।

उदयपुर। सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर देवटिकरा में जिला स्तरीय कुम्हार समाज सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन की मुख्य अतिथि सरगुजा जिला अध्यक्ष शंकर प्रजापति, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष प्रताप प्रजापति, महामंत्री शोभनाथ प्रजापति व परमेश्वर प्रजापति रहे।
बीते रविवार को कुम्हार समाज के सम्मेलन में संभाग के पदाधिकारी एवं सदस्य शामिल हुए। इस सम्मेलन में समाज के पदाधिकारीयों ने 14 एजेंडा प्रस्तुत कर समाज कल्याण हेतु संकल्पित होकर कार्य करने की आह्वान किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष शंकर प्रजापति ने कहा छत्तीसगढ़ में कुम्हार समाज की जनसंख्या 25 लाख से अधिक है वहीं संभाग में 5 लाख से अधिक है। रमन सरकार ने कुम्हार के लिए प्रत्येक गांव में 5 एकड़ जमीन आरक्षित किया था इसके बावजूद आज तक प्रदेश के किसी भी गांव में प्रशासन स्तर से आबंटित नहीं किया गया है। एकजुट हो का परिचय देकर सरकार को हमारी ताकत दिखाना होगा। उपाध्यक्ष प्रताप प्रजापति ने कहा समाज विभिन्न कुरीतियों में बटे हैं जिन्हें एक होने की जरूरत है। शासन की योजनाओं का लाभ सबको दिलाना है। जिला मीडिया प्रभारी ने कहा जिले के सभी गांव में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देना बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही समाज में सुधार आएगी। इस मौके पर अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव शिवनाथ प्रजापति ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय कुम्हार समाज पदाधिकारी और सदस्य शामिल रहे।

सामाजिक पदाधिकारी ने 14 शर्तें जारी की –
सम्मेलन में सामाजिक पदाधिकारीयों ने समाज हित में 14 बिंदुओं में नियम बनाया है इसके तहत समाज के सभी परिवार को पालन करना है इसमें जन्म संस्कार, अन्नप्राशन संस्कार, विवाह संस्कार, तिहारी संस्कार, बाराती संस्कार, गोडधोनी संस्कार, में कई नियम तय किया गया है। वहीं दहेज प्रथा में रोक लगाई गई है, एक गोत्र में विवाह करने के लिए वर्जित किया गया है। विवाह के बाद डिवोर्स देना प्रतिबंधित किया गया है। पारिवारिक कलह को सामाजिक स्तर से सुलझाकर एक साथ रहने की समझाइए दी जाएगी। अंतर जाति विवाह करने पर आर्थिक दंड भी की जाएगी। समाज के लोगों को शराब पीने और बनाने पर₹10000 के साथ ₹50000 तक दंडित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य नियम बनाई गई है जिसका पालन सभी को करना अनिवार्य किया गया है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts