गुरदासपुर में कोल्ड ड्रिंक के गोदाम में लगी भीषण आग, पटाखों की तरह फटी बोतलें; लाखों का नुकसान

गुरदासपुर। शहर के मेहर चंद रोड पर स्थित कोल्ड ड्रिंक और कन्फेक्शनरी के गोदाम को वीरवार सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गई। आग लगने के कारण गोदाम में पड़ा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गनीमत रही कि आग गोदाम की नीचे वाली मंजिल पर नहीं पहुंच पाई। फायर ब्रिगेड की पांच और बीएसएफ की एक गाड़ी ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग बुझ पाई, तब तक गोदाम की ऊपरी मंजिल पर पड़ा सारा सामान जल चुका था।
इस दौरान गोदाम से पटाखों जैसी आवाज आने से आस-पास के लोगों में दहशत फैली हुई है। लोगों को ऐसा लगा कि किसी पटाखे के गोदाम में आग लग गई है, लेकिन यह आवाजें कोल्ड ड्रिंक की बोतलें फटने के कारण आई थी।

सुबह करीब 9 बजे लगी आग
गोदाम के मालिक सतपाल शर्मा के भतीजे अनमोल शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे उन्हें आस-पास के लोगों ने सूचना दी कि गोदाम में भयंकर आग लगी हुई है। वह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।
शटर बेहद गर्म हो चुका था, जिसे खोलने में काफी समय लग गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

लाखों का नुकसान
गोदाम का सामान राख होने के कारण परिवार सदमे में है। फायर ब्रिगेड और बीएसएफ के अधिकारियों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग के कारण कन्फेक्शनरी का लाखों रुपए का सामान जल गया है। आग इतनी भयानक थी कि बटाला से भी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को बुलाना पड़ा।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts