*कलेक्टर ने किया जिला कोषालय का निरीक्षण*
*बलरामपुर 03 अप्रैल 2025/* कलेक्टर श्री राजेंद्र कटारा के द्वारा जिला कोषालय बलरामपुर के स्ट्रांग कक्ष का निरीक्षण एवं भौतिक सत्यापन किया गया। तत्पश्चात श्री कटारा द्वारा कोषालय का निरीक्षण कर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्यालयीन समय में उपस्थित रहने एवं सुचारू रूप से कार्य संपादित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री आर.एस. लाल, जिला कोषालय अधिकारी श्री दशरथ प्रसाद सोनी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
