स्कूल में मध्यान्ह भोजन खाकर 70 बच्चे हुए बीमार, भोजन में छिपकली गिरने से बिगड़ी बच्चों की तबियत

बलरामपुर। जिले के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन में बड़ी लापरवाही सामने आई है. भोजन करने के बाद यहां बच्चे बीमार पड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिरी थी,जिसे खाकर प्राथमिक शाला के 70 बच्चों बीमार पड़ गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा है.

मामला बलरामपुर जिले के विकासखंड कुसमी के गजाधरपुर-तुरीपानी स्थित प्राथमिक शाला स्कूल की है, जहां मध्यान्ह भोजन में छिपकली गिर गई, जिसे खाने से करीबन 70 बच्चे बीमार पड़ गए. आनन-फानन में बच्चों को कुसमी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. उपचार के बाद बच्चों की स्थिति सामान्य बताई गई है.

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts