कोरिया में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद आसपास के जिलों में अलर्ट जारी, ये इलाके सर्विलांस जोन घोषित

कोरिया। कोरिया जिले में बर्ड फ्लू के मामले की पुष्टि होने के बाद आसपास के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। सरगुजा जिले में भी पशु विभाग ने एहतियात तौर पर सभी कुक्कुट पालन सहित निजी पोल्ट्री फार्म में भी जांच के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा बाहर से आने वाले चूजों और मुर्गियों पर भी नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं।

बता दें कि, कोरिया जिले के बैकुंठपुर में स्थित हेचरी में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद इलाके को सर्विलांस जोन घोषित कर दिया गया है। मगर, सरगुजा जिले में भी एहतियात के तौर पर सभी विभागीय अमले को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। डोर-टू-डोर सर्वे के साथ-साथ अलग-अलग पोल्ट्री फार्म और शासकीय कुकुट पालन केंद्रों से भी सैंपल एकत्रित किए जा रहे हैं और इसे बाहर जांच के लिए भी भेजा जा रहा है।

राहत की बात यह है कि सरगुजा जिले में कराए गए जांच में अब तक बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, विभाग लगातार नजर बनाए हुए हैं और निजी पोल्ट्री फार्म संचालकों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts