भीषण सड़क हादसा : तेज रफ्तार पिकअप वैन ने भेड़ों के झुंड को रौंदा…23 की मौके पर मौत…इलाके में कोहराम

अरवल। बिहार के अरवल जिले में को दर्दनाक हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार पिकअप वैन (Pickup Van) ने भेड़ों के झुंड को रौंद दिया। इस हादसे में 23 भेड़ों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। साथ ही दो चरवाहे भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

दरअसल, हादसे में घायल हुए दोनों चरवाहे करीब 400 भेड़ों के झुंड को लेकर भदासी से सोनबरसा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सहार पुल के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने भेड़ों के झुंड को कुचल दिया, जिससे 23 भेड़ों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो चरवाहे भी घायल हो गए। घायलों की पहचान सोनबरसा के हरपुर गांव निवासी 45 वर्षीय राजेन्द्र पास और आरा के तेतरिया गांव निवासी 64 वर्षीय ईशल पाल के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृत भेड़ों को सड़क से हटाया और फिर पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें उचित स्थान पर दफना दिया गया है। मवेशियों के मालिक के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts