Jagdalpur: नक्सली सांता ने पत्र जारी कर कहा- तेलंगाना सीमा पर पहाड़ी में लगे हैं सैकड़ों आईईडी, यहां न आएं ग्रामीण

जगदलपुर। आए दिन नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीण घायल होने के साथ ही अपनी जान भी गवां रहे हैं, जिसको देखते हुए नक्सलियों के वेंकटापुरम वाजेड एरिया कमेटी के सचिव ने तेलुगु भाषा में प्रेस नोट जारी करते हुए ग्रामीणों से अपील की है कि पहाड़ी की ओर ना जाएं। नक्सलियों के द्वारा वहां काफी संख्या में आईईडी लगाए हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है।

बता दें कि बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों ने सैकड़ों की संख्या में आईईडी लगा रखे हैं, नक्सलियों को लगातार टारगेट करते हुए जवान नक्सलियों की बटालियन को ध्वस्त करने में जुटे हुए हैं, लगातार पुलिस की बढ़ती सफलता और नक्सलियों को हो रहे बड़े नुकसान को देखते हुए जवानों के ऑपरेशन और हमलों से बचने के लिए नक्सलियों ने बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर स्थित कररेगुट्टा पहाड़ियों में सैकड़ों की संख्या में सीरियल बम लगा रखे हैं।

नक्सलियों के वेंकटापुरम वाजेड एरिया कमेटी की सचिव शांता ने तेलुगु भाषा में प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी है। नक्सली नेता शांता ने ग्रामीणों से पहाड़ियों की ओर शिकार या अन्य काम से न आने की अपील की है। ऐसा करने पर एक बड़ा नुकसान होने के साथ ही ग्रामीणों को अपनी जान तक गवानी पड़ सकती है।

नक्सली नेता का कहना है कि पहाड़ियों पर मौजूद नक्सली नेताओं की जासूसी करने के लिए पुलिस ग्रामीणों को शिकार के नाम पर पहाड़ियों की ओर भेज रही है, जिसके चलते उनके द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से ग्रामीणों की मौत हो रही है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts