दुर्ग में मासूम की रेप-हत्या का मामला : SP ने गठित की SIT,इस महिला पुलिस अफसर को सौंपी गई कमान

दुर्ग।दुर्ग में छह साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुएएसआईटी का गठन किया है। जिला एसपी ने इस प्रकरण की जाँच और कार्रवाई में तेजी लाने के मकसद से एसआईटी का गठन किया। इस स्पेशल टीम की कमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद्मिनी तंवर को सौंपी गई है। एसआईटी में एएसपी के अलावा दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, दो सहायक उपनिरीक्षक और एक प्रधान आरक्षक को शामिल किया गया है। ये एसआईटी ही इस रेप-हत्याकांड से जुड़ा चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के 5 वकीलों का पैनल आएगा दुर्ग
इस संवेदनशील प्रकरण की पैरवी के लिए सुप्रीम कोर्ट के 5 वकीलों का पैनल दुर्ग आएगा। वही दुर्ग बार एसोसिएशन के वकील और उनकी टीम फ्री में केस लड़ेगी। बताया गया है कि, वकील राजकुमार तिवारी और उनकी टीम बिना किसी फीस के केस लड़ेगी। इसी तरह सुप्रीमकोर्ट के वकीलों की फीस जन सहयोग से अदा किया जाएगा। भाजपा विधायक रिकेश सेन ने बताया है कि, मामले पर बांसुरी स्वराज से बात हुई है।

गौरतलब है कि, रामनवमी पर्व के दौरान कन्या भोज के लिए निकली 6 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। इस जघन्य वारदात को मृतका के चाचा ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे हत्याकांड को लेकर छत्तीसगढ़ समेत देशभर के लोगों में नाराजगी और शोक है। हर कोई आरोपी के लिए सख्त और जल्द सजा की मांग कर रहा है। दुर्ग के वकील संघ ने आरोपी का केस नहीं लड़ने का शपथ लिया है तो स्थानीय यादव समाज हत्यारे को लिए फांसी की मांग पर अड़ा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी घटना पर शोक जाहिर करते हुए आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर मासूम बेटी को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। इसी तरह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोपी की पैरवी नहीं करने के फैसले पर दुर्ग बार एसोसिएशन को धन्यवाद दिया है। गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया है कि आरोपी के खिलाफ समय सीमा के भीतर चार्जशीट दायर किया जाएगा। उन्हें भी कोर्ट से समाज के अनुरूप निर्णय दिए जाने की उम्मीद है।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts