सुकमा में CPI नेता मनीष कुंजाम और 2 अन्य रिश्तेदारों समेत 6 ठिकानों पर ACB-EOW का छापा, जांच जारी..

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में ACB और EOW की टीम ने 9 जगह छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि पूर्व MLA और CPI नेता मनीष कुंजाम के रिश्तेदार और अन्य तेंदूपत्ता प्रबंधकों के घर आज (गुरुवार) तड़के टीम पहुंची है। 

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा हुआ है। सुकमा जिले में फिर आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर एसीबी, EOW का छापा पड़ा है। पूर्व विधायक मनीष कुंजाम सहित कई प्रबंधक के घर टीम ने दबिश दी है। सुकमा जिले में अब तक की यह सबसे बड़ी छापे की कारवाई है। इसके साथ ही कोंटा में मोहम्मद शरीफ के घर कार्रवाई चल रही है। साथ ही मामले में पुछताछ जारी है। बता दें कि इसी मामले में डीएफओ अशोक पटेल निलंबित किए गए थे। 

सूत्रों के अनुसार, तेंदूपत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर छापेमारी के लिए ACB और EOW के 10 से 13 अधिकारी 2 गाड़ी मे स्थानीय पुलिस के साथ जांच के लिए पहुंचे हैं। कोंटा, एर्राबोर, पलाचलमा के प्रबंधकों के घरों में छापा पड़ा है। सुबह 6 बजे से यह कार्रवाई चल रही है। सूत्रों के अनुसार, सुकमा और कोंटा मिलाकर कुल 9 जगहों पर आज यह छापेमार कार्रवाई की जा रही है।

इनके घर पर पड़ा छापा

CPI नेता – मनीष कुंजाम
कोंटा प्रबंधक – शरीफ़ खान
पलचलमा प्रबंधक – वेंकट रवाना
फूलबगड़ी प्रबंधक- राजेशेखर पुराणिक
जगरगुंडा प्रबंधक- रवि गुप्ता,
मिशिगुडा प्रबंधक- राजेश आयतु,
एर्राबोर प्रबंधक – महेंद्र सिंह
पेदाबोडकेल के प्रबंधक सुनील के घर
जग्गावरम प्रबंधक – मनोज कवासी

सीपीआई नेताओं ने लगाए ये आरोप

अब सुकमा जिले के कांग्रेस नेता और सीपीआई नेताओं ने आरोप लगाया कि, ये भाजपा सरकार बदले भी कार्यवाही कर रही है। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनवा में सीपीआई भाजपा का समर्थन नहीं करने के कारण उनके घर पर ये जांच टीम भेजी हैं और उनको बदनाम करने की तैयारी की हैं।

news portal development company in india
marketmystique