छत्तीसगढ़ में आज भी अंधड़ के साथ बारिश की संभावना, अगले 7 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम का मिजाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से मौसम बदला हुआ है। बादलों के साथ अंधड़ और बारिश से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। शनिवार को भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ गरज चमक और हल्की मध्यम बारिश के असर हैं। दरअसल, चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से मौसम में बदलाव हुआ है।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक एक दो जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना है। वहीं 14 अप्रैल से मेघ-गर्जन कि गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि बंगाल कि खड़ी के पश्चिम-मध्य भाग पर एक चक्रवती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम बदल हुआ है।

बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई है। साथ ही तेज हवाएं भी चली। वहीं सबसे गर्म राजनांदगांव रहा है। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सबसे काम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 18 डिग्री रहा है।

news portal development company in india
marketmystique
Powered by the Tomorrow.io Weather API
Recent Posts