NSUI ने दिखाई अनुशासन की सख्ती, 61 पदाधिकारी पदमुक्त, 16 को कारण बताओ नोटिस

 रायपुर : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) रायपुर इकाई ने संगठन में अनुशासन और सक्रियता बनाए रखने के लिए बड़ी कार्रवाई करते हुए 61 पदाधिकारियों को पद से हटा दिया है, वहीं 16 अन्य पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। यह निर्णय NSUI रायपुर जिलाध्यक्ष शांतनु झा द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के माध्यम से लिया गया।

यह कार्रवाई 9 अप्रैल को संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं की निष्क्रियता और उदासीनता को देखते हुए की गई। शांतनु झा ने बताया कि despite समय पर सूचना देने के बावजूद कई पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए और संगठनात्मक गतिविधियों से लंबे समय से दूरी बनाए हुए थे। इसे संगठन के अनुशासन और गरिमा के खिलाफ मानते हुए यह कदम उठाया गया।

जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई किसी भी प्रकार से व्यक्तिगत या भावनात्मक नहीं है, बल्कि पूरी तरह संगठनात्मक मूल्य, अनुशासन और सक्रिय भागीदारी के आधार पर की गई है।

उन्होंने कहा कि कुछ सदस्यों को अंतिम अवसर देते हुए कारण बताओ नोटिस दिया गया है, जिससे वे अपनी स्थिति स्पष्ट कर सकें। संगठन का उद्देश्य स्पष्ट है – जो सदस्य सक्रियता और जिम्मेदारी से संगठन को आगे ले जाने में विफल हैं, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

इस अनुशासनात्मक कदम से NSUI रायपुर ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि संगठन में अनुशासन और सक्रियता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

NSUI ने दिखाई अनुशासन की सख्ती, 61 पदाधिकारी पदमुक्त, 16 को कारण बताओ नोटिस

 

 

 

 

news portal development company in india
marketmystique